60+ Romantic Love Quotes In Hindi । रोमांटिक प्रेम कोट्स हिंदी में

हांजी! तो मेरे भाई केसे हो आप सभी लोग..!! लो आज फिर आप लोग के लिए कुछ खास और मजेदार पोस्ट तैयार करके ले आ गए हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लाए हैं : 60+ Romantic Love Quotes In HindiLove Life में शायरी को बड़ा अहम रोल होता है उनसे Love Life में खट्टा मीठा टेस्ट बना रहता है। और प्यार की उम्र बढ़ जाती है। इसी के लिए Romantic Love Quotes ये पोस्ट खास आपके लिए अलग है उम्मीद है आपको ये पसंद आएगी।

60+ Romantic Love Quotes In Hindi । रोमांटिक प्रेम कोट्स हिंदी में :

1. मेरी यादो मे तुम हो. या मुझ मे ही तुम हो. मेरे खयालो मे तुम हो. या मेरा खयाल ही तुम हो. दिल मेरा धडक के पूछे. बार बार एक ही बात. मेरी जान मे तुम हो. या मेरी जान ही तुम हो !!!!

60+ Romantic Love Quotes In Hindi । रोमांटिक प्रेम कोट्स हिंदी में
Romantic Love Quotes In Hindi

2. तेरे साथ को तरसे, तेरी बात को तरसे, तेरे हो कर भी तेरी एक मुलाकात को तरसे।

3. लोग सूरत पे मरते है जनाब, मुझे तो आपकी आवाज़ से भी इश्क़ है।

4. कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको, पर सबसे प्यारा यार मिला हमको, तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही, क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।

5. ना जाने कौन कौन से विटामिंस भरे पड़े हैं तुझमे, जब तक बात ना कर लू तो कमजोरी सी रहती है..।

6. वो इत्र की शीशियां बेवज़ह इतराती हैं खुद पे, मैं तो तेरे ख़्यालों से ही महक जाता हूं..।

7. ओ मेरी जान, बनारस की पान, दोस्ती की आन, प्यार की शाना, मेरी बटर नान, तू मान या ना मान, बट आई रियली मिस मेरी जान।

8. लिखूं या ना लिखूं, क्या ही फर्क पड़ता है, ज़रें ज़रें को पता है, खूबसूरत हो तुम..।

9. मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए, बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए।

10. ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है इससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते….।

60+ Romantic Love Quotes In Hindi । रोमांटिक प्रेम कोट्स हिंदी में
Romantic Love Quotes In Hindi

11. नशा सूरत का होता तो कब का उतर जाता, पर मुझे तलब है तेरी सादगी की !!

12. सुनो ना…!! अब मेरे दिल को आराम और आँखों को सुकून चाहिए। नहीं रहा जाता अब और ऐसे, मेरे हाथ में तेरा हाथ और सामने तू चाहिए!!

13. राहत और चाहत में बस फर्क इतना है, राहत बस तुमसे है और चाहत सिर्फ तम्हारी..।

14. मैं आपकी एलआईसी हूं मेरी जान जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।

15. “काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो डरते क्यों हो पागल हम सिर्फ तुम्हारे ही हैं।

16. दोस्ती है इश्क है या कुछ और पता नहीं, पर जो तुमसे है वो किसी और से नहीं..।

17. बहुत लंबी बात करनी है तुमसे. तुम आना एक पूरी जिंदगी ले कर।

18. किताबों की कहानी नही अहसासों की रवानगी हो, तुम बातों का किस्सा नही, मेरे जीवन का हिस्सा हो तुम..।

19. थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम”’ लेकिन जैसे भी हो मेरी जान हो तुम’।

20. मुझसे बात ना करके वो खुश है तो शिकायत कैसी, और मैं उसे खुश भी ना देख पाऊं तो मोहब्बत कैसी..!!

60+ Romantic Love Quotes In Hindi । रोमांटिक प्रेम कोट्स हिंदी में
Romantic Love Quotes In Hindi

21. लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती, लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है।

22. मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है, दिल की कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी है! तीर-तलवार की क्या जरूरत है तुझे ऐ हसीन, कत्ल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है!,

23. चंद लम्हों की मुलाकात से क्या होगा, दिल तो करता है तुझे पास ही बिठाये रखूँ।

24. रूदूंगा मैं तुमसे इक दिन इस बात पे जब रूठा था मैं तो मनाया क्यूँ नही! कहते थे तुम तो करते हो मुझसे प्यार जो दिखाया मैने नखरा तो उठाया क्यूँ नही! मुह फेर कर जब खड़ा था मैं वहां बुलाकर पास सीने से अपने लगया क्यूँ नही! पकड़ कर तेरे हाथ पूछूंगा मैं तुमसे हक अपना मुझ पर तुमने जताया क्यूँ नहीं! इस धागे का एक सिरा तुम्हारे पास भी तो था उलझा था अगर मुझसे तो तुमने सुलझाया क्यूँ नही…!!!

25. ले चल कही दूर मुझे को, तेरे सिवा जहां कोई ना हो, बाहों में सुला लेना मुझको, फिर चाहे कोई सवेरा ना हो….!!

26. “एक बात बोलू” मैं जिस से बात करता हूं उसे उदास कर देता हूं, कभी-कभी तो अपनों को निराश कर देता हूं। बहुत चोट खाई है दिल पर तब भी खामोश रहता हूं, वरना मैं भी चुप नहीं रहता.. बाते बेहिसाब करता हूं।

27. तरस गए हैं तेरे मुँह से कुछ सुनने को हम, प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे..।।

प्रेम में धैर्य इतना हो कि, तुम बिन ये उम्र गुज़ार दूँ, और व्याकुलता इतनी कि तुम बिन एक पल भी न गुज़रे।

28. सच्ची मोहब्बत से ज्यादा, सच्चे हमसफ़र की ज़रूरत होती है। जब सच्चा हमसफ़र मिल जाएं तो बेशुमार मोहब्बत अपने आप हो जाती है..।

29. नादान सी मोहोब्बत है, हमारी निभा लेना, कभी तुम नाराज़ हुए तो हम झुक जाएंगे कभी हम नाराज़ हुए तो तुम सीने से लगा लेन।।

30. इन आँखों की गुस्ताख़ी तो देखिए तुमसे आंखे मिलाने के बाद कुछ और देखने को राज़ी ही नही।

60+ Romantic Love Quotes In Hindi । रोमांटिक प्रेम कोट्स हिंदी में
Romantic Love Quotes In Hindi

31. हर लम्हा तुझे प्यार करेंगे, प्यार तुझे बेशुमार करेंगे, खुदा ने लिखे है जितने भी पन्ने मेरी ज़िन्दगी के, वो हर एक पन्ना तेरे नाम करेंगे…. I Love You my life..

32. पता नहीं कैसा एहसास है ये, जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा।

33. प्रेम में शून्य होना बेहद जरूरी है, उस के “साथ” जुड़े तो सबसे मजबूत, और उसके बिना कुछ भी नहीं ।

34. हम लड़ते बहुत है लेकिन प्यार भी बहुत करते है हमारे गुस्से से नाराज ना हो जाना क्योंकि गुस्सा ऊपर से और प्यार दिल से करते है..!!

35. जो पति पत्नी अपनी गलती |मान कर, एक दुसरे से माफ़ी मांग लेते हैं। उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता हैं।

36. खुबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है, जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है।

37. कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं, जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।

38. मुझे अपने हर दर्द का हमदर्द बना लो. दिल में नहीं तो ख्यालों में बैठा लो, सपनों में नहीं तो आंखों में सजा लो, अपना एक सच्चा अहसास बना लो।।

39. मुझे कुछ इस तरह से अपना लो, कि अपने दिल की धड़कन बना लो, मुझे छुपा लो सारी दुनिया ऐसे, कि अपना एक गहरा राज बना लो ।

40. करो मुझसे मोहब्बत इतनी अपनी हर एक चाहत का अंजाम बना लो, ढक लो मुझे अपनी जुल्फों इस तरह, कि मुझे अपना संसार बना लो ||

60+ Romantic Love Quotes In Hindi । रोमांटिक प्रेम कोट्स हिंदी में
Romantic Love Quotes In Hindi

41. आप फूल बन जाओ मुझे भंवरा बना लो, आप चांदनी बन जाओ मुझे चाँद बना लो, रख दो अपना हाथ मेरे हाथों में इस तरह, कि मुझे अपने जीवन का हमसफर बना लो ।।

42. यूं तेरा मिल जाना मुझसे किसी दुआ का असर लगता है, एसे तो कोई आशियाना नहीं है मेरा पर तेरा दिल मुझें अपना घर लगता है।

43. क्या फर्क है दोस्ती और मोहब्बत में.. रहते दोनो दिल में हैं, लेकिन फरक बस इतना है, बरसों बाद मिलने पर मोहब्बत नज़र चुरा लेती है और दोस्ती गले से लगा लेती है।

44. तेरे बिना मेरी हर खुशी अधूरी है, फिर तू सोच ले की तू मेरे लिए कितनी ज़रूरी है!!

45. बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं, पर इंतजार बस तुम्हारा ही रहता है….।

46. कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे में, वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही मोहब्बत क्यों हुई।

47. इश्क़ का तेरे यकीन बन जाऊं दर्द में तेरे सुकून बन जाऊं तुम रखो कदम जिस जगह पर भी खुदा करे मै वो ज़मीन बन जाऊं ?

48. अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए. बेशक़ सांसे तुम्हारे चलती है, लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है।

49. कितना बेबस हो जाता है इंसान जब, वो किसी को खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता..!!

50. खामोशियाँ बोल देती हैं जिनकी बाते नहीं होती, इश्क़ वो भी करते हैं जिनकी मुलाक़ाते नहीं होती।।

51. ये कैसी ख्वाइश है, की मिटती ही नहीं, जी भर के तुजे देख लिया, फिर भी नज़र हटती नहीं…।

52. अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ..।

60+ Romantic Love Quotes In Hindi । रोमांटिक प्रेम कोट्स हिंदी में
Romantic Love Quotes In Hindi

53. गुलाब भेजता कोई तो मै भी बहक जाता, उसके संग खुशबू में मै भी महक जाता।

54. चाहत बन गए हो तुम, की आदत बन गए हो तुम, हर साँस में यू आते-जाते हो जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम..!!

55. तुमसे इसलिए प्यार नहीं करता कि तुम हो, बल्कि तुम्हारे साथ होने पर जो मैं हो जाता हू, उसके लिए मैं तुमसे प्यार करता हू।

56. मुझे नही चाहिए वादा, सात जन्मों वाला, बस तुम मेरे हर कल में रहना, आज के तरह।

57. तू बिल्कुल चांद की तरह है, नूर भी, गुरूर भी, दूर भी.. !!

58. कैसी लत लगी है, तेर दीदार की, बात करो तो दिल नही भरता, ना करो तो दिल नही लगता।

59. प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ पता नहीं बस, इतना जानती हूँ आपसे हुआ, आपसे है और आपसे ही रहेगा।

60. प्यार क्या होता है हमें कहां पता था, बस एक दिन तुम दिखे, हमें और हम खो गए।

61. रब को याद करूं, या याद करूं तुम्हे..!! जरें जरें में वो है.. और कतरे कतरे में तुम..!!

60+ Romantic Love Quotes In Hindi । रोमांटिक प्रेम कोट्स हिंदी में
Romantic Love Quotes In Hindi

62. बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं, पर इंतजार बस तुम्हारा ही रहता है..!

63. तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा, तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।

प्यार के बिना जिंदगी अधूरी है इसी के लिए प्यार का जिंदगी में होना उतना ही ज्यादा जरूरी है जितना रूथना मनाना इसके लिए आप हमारे साथ इस्तमाल कर सकते हैं इसके साथ आपका हमारा ये आज का पोस्ट पसंद आया है तो आपके दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं

Leave a Comment