हेलो दोस्त आज हम आप लोगो के लिए दोस्ती के लिए स्पेशल कुछ लेके आए हैं। दोस्ती हमारे जीवन में बहुत ज्यादा मायने रखती है। दोस्त के बिना रहना या जीना मुनकिन सा नहीं लगता। दोस्ती वो रिश्ता है जो परिवार के रिश्तों से भी बढ़कर होता है खास होता है। खास कर लड़के की दोस्त। इसी के लिए आज मैंने विशेष रूप से आप लोगो की मांग को देख कर ये पोस्ट तैयार किया है, जिसमें हमने: 35+ Best Friend Friendship Quotes आप दोस्तों के लिए तैयार हैं। उम्मीद है! कि आपको ये पसंद आएगा।
35+ Best Friend Friendship Quotes In Hindi । 35+ फ्रेंडशिप कोट्स :
1. दूरियों से फर्क नहीं पड़ता, बात तो दिलों की नज़रियों से होती है, दोस्ती आप जैसी कुछ खास लोगो से है, वर्ना मुलाक़ात से रोज़ न जाने कितना से होती है।…
2. “बेस्ट फ्रेंड” चुप हो किस वाझा से हमे मलूम नई मगर, दिल डूब सा जाता है जब तुम बकवास नहीं करते।
3. शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए, हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए, तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है, शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए।
4. जिंदगी हर पल कुछ खास नहीं होती, फूलो की खुशबू हमेशा पास नहीं होती, मिलना हमारी तकदिर में था वर्ण, इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती… जिंदगी हर पल कुछ खास नहीं होती, फूलो की खुशबू हमेशा पास नहीं होती, मिलना हमारी तकदीर में था वर्ना, इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।…
5. हर नई चीज अच्छी लगती है, लेकिन दोस्ती जितनी पुरानी होती है, उतनी खूबसूरत होती है!
6. लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यूँ हो, मैने कहा दुनिया साथ देन दे मेरा दोस्त तो साथ हैं।
7. लगे ना नज़र इस रिश्ते को ज़माने की, पड़े ना ज़रूरत कभी एक दूजे को मानने की, आप ना छोड़ना मेरा साथ वरना, तमन्ना ना रहेगी फिर दोस्त बनाने की!
8. दोस्ती में ना कोई दिन ना कोई वार होता हैं, ये तो वो एहसास है, जिसमे बस यार होता हैं।
9. दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ, आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करें, खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे, कि खुद से पहले आपके लिए दूवा करे।
10. बेरंग जिंदगी में रंग भर जाते है, जब कुछ फरिश्ते दोस्त बन कर आते हैं!
11. सबकी जिंदगी में एक ऐसा शख्स जरूर होता है, जो किस्मत में नहीं, लेकिन दिल और दिमाग में हर वक़्त रहता है।
12. आज भी जब होते हैं तन्हा हम, तो याद तेरी आती है, मुस्कुराते हुए मेरी आंखें दोस्त बस नम हो जाती है।
13. वक़्त की यारी तो हर कोई करता है, मेरे दोस्त… मजा तो तब हैं जब वक़्त बदल जाये पर यार ना बदले।..
14. दोस्त वो होता है…. जिसके साथ बातें खुल कर की जा सके, ना की संभल कर।….
15. हमारी जिंदगी है दोस्तों की अमानत, रखना मेरे खुदा सदा उनको सलामत, देना उन्हें खुशियाँ सारे जहान की, बन जाए वो तारीफ हर एक जुबान की।
16. मुझे नहीं पता कि मैं एक बेहतरीन दोस्त हूँ या नहीं। लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि जिनके साथ मेरी दोस्ती है… वे बहुत बेहतरीन हैं।
17. तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो की दुनिया कहे, काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो।..
18. दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है, महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
19. मुझ पर दोस्तों का प्यार यूँ ही उधार रहने दो, बड़ा हसीन है ये कर्ज, मुझे कर्ज़दार ही रहने दो।..
20. खुदा ने मुझे बहुत वफादार दोस्तों से नवाजा है, याद मैं ना करूं तो कोशिश वो भी नहीं करते ।
21. ‘दोस्ती’ कब किससे हो जाए अंदाज़ा नहीं होता, ये वो घर है जिसका कोई दरवाजा नहीं होता।
22. “दोस्ती” शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है… (दो+हस्ती) जब दो हस्ती मिलती हैं, तब दोस्ती होती है।…..।।।
23. चाँद की दूरी एक रात तक है, सूरज की दूरी बस दिन तक है, हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते, क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद हमारी आखिरी साँस तक है।…
24. दुनिया का सबसे अच्छा रिश्ता वो होता है, जिसमें एक हल्की सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफी से जिन्दगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है।”
25. सारी उमर आँखो मे एक सपना याद रहा सदियाँ बीत गयी वो लम्हा याद रहा, जाने क्या बात थी उस दोस्ती मे सारी महफिल भूल गये वो दोस्ताना याद रहा।
26. दोस्तों के नाम का एक ख़त जेब में रख कर क्या चला ..! क़रीब से गुज़रने वाले पूछते इत्र का नाम क्या है…!!
27. वख्त के लमहे परिंदे बन के उड़ जायँगे,पर यादों के निशान छोड़ जायँगे, दोस्त बन कर हम दोस्ती निभायेंगें, पर आपके जैसा दोस्त कहा से पाएंगे।….
28. सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते, कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते, आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ, कौन कहता है तारे ज़मीन पर नहीं होते।…
29. “दोस्ती” एक प्यारा सा दिल जो कभी नफ़रत नहीं करता, एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फ़िकी नहीं पड़ती, एक एहसास जो कभी दुख नहीं देता और एक रिश्ता जो कभी ख़तम नहीं होता।
30. ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे, अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
31. सोचा ना था कभी ऐसी दोस्ती होगी, साथ मेरे आप लोगों जैसी हस्ती होगी, जन्नत की गलियों के ख्वाब क्यूँ देखूं, अगर हम सारे दोस्त साथ होंगे तो नरक में भी मस्ती होगी।…..
32. कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे, ज़िंदगी में अपनो का साथ ना छूटे, दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ, कि उस दोस्ती की डोर ज़िंदगी भर ना टूटे।
33. सच्चा दोस्त वही हैं जिसके साथ रहने से ख़ुशी दोगुनी और दुख आधा हो जाए।
34. धागे अपने रिश्तो के टूटने नहीं देंगे। साथ इस दोस्ती का छूटने नहीं देंगे। हमे नहीं आता मनाना किसी को पर दिल से कहते है, आपको कभी रूठने नहीं देंगे।
35. वक्त की यारी तो हर कोई करता है, मेरे दोस्त मजा तो तब है, जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।
36. ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती, फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती, मिलना हमारी तक़दीर में था वरना, इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।
37. दोस्ती.. रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी, दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी, जिसका दोस्त मिल जाए तुम जैसा, जिंदगी से पहले शिकायत क्या होगी।
जीवन में हमेशा दोस्त बनाते रहें और दोस्ती को सलामत रखें। इसी के साथ अगर आप हमें पोस्ट पसंद करते हैं तो उन्हें अपने दोस्त, ग्रिलफ्रेंडो और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें धन्यवाद!!!