45+ Mahadev Bhakti Quotes In Hindi । महादेव भक्ति कोट्स

हेलो मेरे प्यारे भाई आज की ये पोस्ट आप सभी दोस्त के लिए बहुत ही ज्यादा भक्तिदायक होने वाली है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आप लोगो के लिए लेकर आए हैं 45+ Mahadev Bhakti Quotes वो भी हिंदी में। महादेव हमारे हिंदू देवी देवताओ मे सबसे शक्तिशाली माने जाते है इनका क्रोध बहुत खतरनाक है लेकिन ये मान के उतने ही भोले है इसी लिए इनहे भोले बाबा भी कहेते है भोले बाबा हमारे सबके प्यारे है इसी लिए आज हम इसके कुछ विशेष कोट्स आप लोगो के लिए ले है उम्मिद है आपको पसंद आएंगे।

45+ Mahadev Bhakti Quotes In Hindi । महादेव भक्ति कोट्स :

1. शिव सृजन है और विनाश भी, शिव मंदिर है और शमशान भी, शिव आदि है और अनंत भी। ॐ नमः शिवाय..

45+ Mahadev Bhakti Quotes In Hindi । महादेव भक्ति कोट्स
Mahadev Bhakti Quotes

2. आदि है, अंत है, शिव ही अनंत है, समय है, काल है, शिव ही महाकाल है।

3. बिगड़ के भी सब कुछ सवर जाता है जो श्रद्धा भाव से महादेव को बेलपत्र चढ़ता है।

4. पत्थर पूजे हरि मिले तो मैं पूजू पहाड़ जब मन में है महादेव तो मैं काहे लगाऊ पुकार!!

5. पानी के सिवा मछली की क्या हालत होगी, तेरे बिना “भोले” हमारी वही हालत होगी….

6. मैं ही चिर विश्राम हूं किशन कन्हैया राम हूं। हूँ शमशान का ठौर भले, पर भक्तों का दिव्य धाम हूं !

7. मेरी हर खुशी का कारण हो तुम मेरी हर समस्या का निवारण हो तुम !महाकाल की जय!

8. प्रेम ने तो महादेव तक को रुला दिया, हम तो फिर भी इंसान हैा।

9. मेरे ह्रदय में आपका वास रहे, मेरे सिर पर हमेशा आपका हाथ रहे!

10. महादेव क्या बताऊं कितने खास हो तुम, जिसे सोच कर ही दिल को सुकून मिले, वो एहसास हो तुम।

45+ Mahadev Bhakti Quotes In Hindi । महादेव भक्ति कोट्स
Mahadev Bhakti Quotes

11. महादेव से मांगी हुई कोई दुआ खाली नहीं जाती, जरूरत है तो बस सब करने की..!!शिव भोला भंडारी!

12. हे भोलेनाथ मुझे ऐसे हालातों में मत डालना जहाँ मुझे जिंदगी से अच्छी मौत लगें।हर हर महादेव!

13. दिल सच्चा, कर्म अच्छा बाकी सब महादेव की इच्छा…!

14. मेरे महादेव कहते हैं की मत सोच रे बंदे इतना जिदंगी के बारे में अगर मेने जिंदगी दी है तो कुछ तो सोचा होगा तेरे बारे में ||

15. आप बस साथ रहना ‘महादेव’ रोती आंखों में भी मुस्कुरा लेंगे हम॥

16. कर्म का गणित बड़ा सीधा और सरल है, कर भला तो हो भला और कर बुरा तो हो बुरा।

17. हर हर महादेव! जब भी कठिनाइयों का सामना करना पड़े, शिव का नाम लें और साहस पाएं।। जय शिव शम्भो!

18. शिव की आराधना से ही जीवन में शांति और सुख की प्राप्ति होती है।

19. महादेव के भक्तों का हृदय हमेशा सच्चाई और प्रेम से भरा होता है।

20. शिव की भक्ति से ही आत्मा को सच्चा सुख और शांति मिलती है।

21. महादेव की कृपा से ही जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

22. भोलेनाथ के नाम से ही सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं।भोलेनाथ की जय!

45+ Mahadev Bhakti Quotes In Hindi । महादेव भक्ति कोट्स
Mahadev Bhakti Quotes

23. जब देने वाले महादेव हो तो किसी की क्या औकात होगी कि वो छिन ले…!!

24. महादेव के चरणों में सच्ची भक्ति और प्रेम से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है।

25. शिव की भक्ति में शक्ति है, जो हर परिस्थिति को सुधार सकती है।

26. शिव की आराधना से मन को सुकून और आत्मा को शांति मिलती है।

27. शिव की भक्ति से हर दुख का निवारण संभव है।बोल बम बम!

28. भोलेनाथ की आराधना से हर समस्या का समाधान मिल जाता है।

29. शिव की भक्ति से मन और आत्मा को शांति मिलती है।

30. महादेव की पूजा से जीवन में आने वाली हर कठिनाई आसान हो जाती है।

31. प्रेम ने तो महादेव तक को रुला दिया, हम तो फिर भी इंसान है। जय भोलेनाथ!

45+ Mahadev Bhakti Quotes In Hindi । महादेव भक्ति कोट्स
Mahadev Bhakti Quotes

32. भोलेनाथ की कृपा से ही जीवन का सच्चा सुख मिलता है।

33. शिव की आराधना से ही जीवन में स्थिरता और शांति आती है।

34. रहता है जो हर वक्त मेरे साथ, वो तेरा ही तो साया है उजाली में हजार लोग थे मेरे साथ अंधेरे में तुझे पाया है।

35. शिव की कृपा से ही जीवन में सुख और समृद्धि आती है।

36. भोलेनाथ के भक्तों का जीवन हमेशा सुखी और समृद्ध होता है।शिव शंकर की जय!

37. महादेव की भक्ति में ही सच्ची मुक्ति और मोक्ष है।

38. शिव की भक्ति से ही जीवन में सच्चा सुख और शांति मिलती है।

39. महादेव के चरणों में ही सच्ची भक्ति और प्रेम से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

40. मेरे ह्रदय में आपका वास रहे, मेरे सिर पर हमेशा आपका हाथ रहे!

41. ये जो तुझे तोड़ा गया है.. ये किसी बहाने महादेव के साथ जोड़ा गया है। जय महाकाल..

45+ Mahadev Bhakti Quotes In Hindi । महादेव भक्ति कोट्स
Mahadev Bhakti Quotes

42. मैंने इतने ग़ौर से ना कभी संसार देखा है मेरी आंखें ने तुझे भोले जितनी बार देखा है

43. ये सब महादेव की कृपा का असर है, दुनिया का दिया हर दर्द अब मुझ पर बेअसर है।

44. भाव बिना बाजार में बस्तु मिले ना मोल तो भाव बिना महादेव कैसे मिले जो है अनमोल

45. महादेव सबकी सुनते हैं तभी तो हम सबको छोड़ कर सिर्फ महादेव से ही बात करते है..!! बम बम भोले!

आशा है आपकी हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। इन कोट्स के माध्यम से आप भगवान शिव की भक्ति की गहराइयों को महसूस कर सकते हैं और अपने जीवन में उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। हर हर महादेव!

Leave a Comment