65+ Krishna Gyan Quotes In Hindi । कृष्ण ज्ञान कोट्स हिंदी में

हेलो दोस्त! आशा करता हूं आप सभी सुखी होगे आज हमने सोचा कि आप सभी को कुछ ऐसा कुछ दिया जाएगा। जिसे पढ़कर आपको आपके जीवन के अंधेरे में उज्जला भर जाएगा। इसके लिए आज हम आप सभी के लिए लेके आ गए हैं श्री भागवत गीता में से Krishna भगवान के 65+ Krishna Gyan Quotes In Hindi । कृष्ण ज्ञान कोट्स हिंदी में। इन कोट्स से आपके जीवन में रोशनी का नया उजाला चमक उठेगा। उम्मीद है कि आपको ये कोट्स पसंद आएंगे।

Krishna Gyan Quotes In Hindi । कृष्ण ज्ञान उद्धरण हिंदी में :

1. समय और स्थिति कभी भी बदल सकत है, अतः कभी किसी का अपमान ना करें और ना ही किसी को तुच्छ समझे, आप शक्तिशाली हो सकते हैं पर समय आपस अधिक शक्तिशाली है!

65+ Krishna Gyan Quotes In Hindi । कृष्ण ज्ञान कोट्स हिंदी में
Krishna Gyan Quotes

2. कर्म को धर्म से श्रेष्ठ माना गया है क्योंकि धर्म करके ईश्वर से मांगना पड़ता हैजबकि  कर्म करने से ईश्वर को खुद ही देना पड़ता है.!

3.सेवा सबकी कीजिये मग़र आशा किसी से भी मत रखिये क्योंकि सेवा का सही मूल्य सिर्फ भगवान ही दे सकते है इंसान नही।

4. समस्या यही है कि लोग सच्चे व्यक्ति को सहारते नही बल्कि, उसका इस्तेमाल कैसे करना है यह सोचना शुरू कर देते हैं.!!

5. किसी भी मूर्ख व्यक्ति से बहस मत करो वरना लोग समझ ही नहीं पाएंगे कि असल में मूर्ख कौन है।

6.शुरुआत करने से कभी पीछे मत हटो छोटा दिखने की शर्म कई लोगों को बड़ा नहीं बनने देती जो भी आज बड़े हैं सब कभी छोटे थे।

7. कोई कुछ भी बोले स्वयं को शांत रखो, धूप कितनी ही तेज़ हो समुद्र सूखा नही करते.!!

8.जहा अपनों के सामने सच्चाई साबित करनी पडे, वहां बुरे बन जाता ही ठीक है।

9. “भगवद गीता में लिखा है” इंसान उतना ही बड़ा बन सकता है, जितना बड़ा वह सोच सकता है। क्रोध उन लोगों को अधिक आता है जो मन की पीड़ा को स्पष्ट रूप से कह नही पाते।

10. निभाने वाला आपकी हर गलती माफ कर देता है, और छोड़ने वाला बिना गलती के भी छोड़ जाता है..।

11. ॥ कृष्ण ज्ञान ॥ जब समस्याओं पर ध्यान लगाओगे तो लक्ष्य दिखना बंद हो जाएगा जब लक्ष्य पर ध्यान लगाओगे तो समस्याए दिखनी बंद हो जाएगी।

12. अगर ईश्वर ने ‘वो’ ले लिया जिसे ‘खोने’ की आप कभी ‘कल्पना’ नहीं। कर सकते थे तो अवश्य वो कुछ ‘ऐसा’ भी देंगे, जिसे ‘पाने’ का आपने कभी सोचा भी नहीं होगा..।

65+ Krishna Gyan Quotes In Hindi । कृष्ण ज्ञान कोट्स हिंदी में
Krishna Gyan Quotes

13. बुराई बड़ी हो या छोटी हमेशा विनाश का कारण बनती है, क्योंकि नाव में छेद छोटा हो या बड़ा नाव को डुबा ही देता है “हरे कृष्ण..!!

14. समय कभी एक जैसा नहीं होता उन्हें भी रोना पड़ता है जो बेवजह दूसरों को रुलाते हैं।

15. अपने पापों के फल से तो गंगा पुत्र भीष्म भी ना बच पाये और तुम सोचते हो कि केवल गंगा नहाने से तुम्हारे पाप धूल जायेंगे!

16. हर व्यक्ति के जीवन में., कुछ कमी जरूर रह जाती है…. ताकी वह यह समझ सके कि, दुनिया मनुष्य नही ईश्वर चलाता है.!

17. जीना है तो कर्ण की तरह जियो जिसका भी साथ देना है खुलेआम दो विरोधी कहलावोगे धोखेबाज नही..!!

18. सहने वाला जब अत्याचार सह कर भी मुस्कुरा रहा है तो, उस इंसान का बदला भगवान लेते है..!!

19. श्री कृष्णा कहते है दुनिया के सारे खेल खेल लेना पर भूल कर किसी की भावनाओ के साथ मत खेलना क्यो की ये वो गुनाह है जो मैं कभी मांफ नही करूँगा।

20. लोगों को भरपूर सम्मान दो इसलिए नहीं कि उनका अधिकार है, बल्कि इसलिए कि आपके पास संस्कार है।

21. कोई हमारा बुरा करे, ये उसका कर्म है लेकिन हम किसी का बुरा न करें, ये हमारा धर्म है।

22. किसी दूसरे को कष्ट देकर हासिल किये हुए सुख की उम्र बहुत छोटी होती है।

65+ Krishna Gyan Quotes In Hindi । कृष्ण ज्ञान कोट्स हिंदी में
Krishna Gyan Quotes

23. छल, कपट, और पाप का फल इसी धरती पर भुगतना हैं, याद रखना समय किसी को क्षमा नहीं करता।

24. जो आपसे जलते हैं, उनसे घृणा मत कीजिए क्योंकि ये वहीं लोग हैं जो यह समझ चुके हैं स्वीकार कर चुके हैं कि आप उनसे बेहतर है.!

25. विचारों को वश में रखिये “वो तुम्हारे शब्द बनेंगे” शब्दों को वश में रखिये “वो तुम्हारें कर्म बनेंगे” कर्मों को वश में रखिये “वो तुम्हारी आदत बनेंगे” आदतों को वश में रखिये “वो तुम्हारा चरित्र बनेगा ” चरित्र को वश में रखिये वो तुम्हारा भाग्य बनेंगे।-कृष्ण ज्ञान

26. जिसकी मति और गति सत्य की हो, उसका रथ आज भी श्री कृष्ण चलाते हैं..!!

27. अकेले लड़े होने का साहस रखो चाहे पूरी दुनिया आपके विरोध में क्यों न हो..!!

28. श्रीकृष्ण कहते अगर कोई तुम्हे दुखी करे तो बुरा मत मानना क्योंकि लोग उसी पर पत्थर मारते हैं जिस पेड पर ज्यादा मीठे फल होते हैं।

29. बहुत विनम्रता चाहिए रिश्ते को निभाने के लिए, छल कपट से तो सिर्फ़ महाभारत रची जाती है ।

30. अगर आप सही हैं तो कुछ साबित करने की कोशिश मत करो, बस सही बने रहो गवाही वक्त ख़ुद देगा।

31. गीता में लिखा है, जिसने साथ दिया उसका साथ दो परंतु जिसने त्याग दिया उसे तुम भी त्याग दो !

32. सहने वाला जब अत्याचार सह कर भी मुस्कुरा रहा है तो उस इंसान का बदला भगवान लेते है.!

65+ Krishna Gyan Quotes In Hindi । कृष्ण ज्ञान कोट्स हिंदी में
Krishna Gyan Quotes

33. कौन कहता है जैसा संग वैसा रंग इंसान लोमड़ी के साथ नहीं रहता फिर भी शातिर है इंसान शेर के साथ नहीं रहता फिर भी क्रूर है और तो और इंसान वो फितरत है जो कुत्ते के साथ रहता है फिर भी वफादार नहीं है!

34. चक्रव्यूह रचने वाले हमेशा अपने ही होते हैं, कल भी ये सत्य था आज भी ये सत्य है।

35. कुछ पाना है तो स्वयं पर भरोसा कीजिये सहारे कितने भी सच्चे और अच्छे हो, साथ छोड़ ही जाते है.!

36. दूसरों को रुलाकर हासिल की हुई चीज़ रोकर खोनी पड़ेगी !!

37. गीता में श्रीकृष्ण ने कहा हैं! जो लोग तुम्हारी बुराई करते हैं! करेंगे चाहे तुम अच्छा करो या बुरा.. इसलिए शांत रहकर अपना कर्म करते रहो… निंदा से मत घबराओ निदा उसी की होती है! जो जिंदा है !….. मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है!

38. जिस दिन आप ये समझ गए कि अपनी हार और जीत के लिए आप खुद ज़िम्मेदार हैं उस दिन आपको सफल होने से कोई नहीं रोक पायेगा।

39. हर एक की सुनो हर एक से सीखो क्योंकि हर कोई सब कुछ नहीं जानता लेकिन हर एक कुछ न कुछ जरुर जानता है….।

40. (कर्म का थप्पड़)इतना भारी और भयंकर होता है कि हमारा जमा हुआ पुण्य कब खत्म हो जाए पता भी नहीं चलता, पुण्य खत्म होने पर समर्थ राजा को भी भीख मांगनी पड़ती है इसीलिए कभी किसी के साथ छल कपट करके किसी की आत्मा को दुखी ना करें।

41. समय कभी एक जैसा नहीं होता उन्हें भी रोना पड़ता है जो बेवजह दूसरों को रुलाते हैं।

42. छल, कपट, और पाप का फल इसी धरती पर भुगतना हैं, याद रखना समय किसी को क्षमा नहीं करता।

43. गीता में लिखा है जब इंसान की जरूरत बदल जाती है तब इंसान के बात करने का तरीका भी बदल जाता है..!!

44. श्री कृष्णा कहते है…हद से ज्यादा सीधा साधा होना भी ठीक नहीं है क्योकि जंगल में सबसे पहले सीधे साधे पेड़ो को ही काटा जाता है और तेढे पेड़ो को छोड़ दिया जाता है।

65+ Krishna Gyan Quotes In Hindi । कृष्ण ज्ञान कोट्स हिंदी में
Krishna Gyan Quotes

45. किसी इंसान के कुछ समय के बुरे व्यवहार की वजह से उसको हमेशा के लिए बुरा मत समझो कभी कभी हालत बुरे होते है इंसान नही।

46. किसी के साथ गलत करके अपनी बारी का इंतजार जरूर करना क्योंकि समय के पास हर किसी के कर्मों का हिसाब हैं!!

47. समय का चक्र बहुत तेज चलता है, इसलिए ना तो अपने बल का अहंकार करें और ना ही अपने धन का..!!

48. सकारात्मक विचारक को कोई जहर नहीं मार सकता और न ही कोई दवा नकारात्मक विचारक को बचा सकती है।

49. कभी- कभी आप बिना कुछ गलत किए भी बुरे बन जाते है, क्योंकि जैसा लोग चाहते है आप वैसा नहीं करते।

50. जीव के दो ही सच्चे साथी हैं। एक अपना किया हुआ कर्म, और दूसरा परमात्मा । शेष तो सब यहीं मिले हैं, और यही बिछुड़ जायेंगे ॥

51. कोई भी रिश्ता अपनी मर्जी से नहीं जुड़ता क्योंकि आपको कब कहां किससे मिलना है ये सिर्फ ऊपर वाला तय करता है !

52. जिसे अकेले में रो कर चुप होना और अपना दर्द छुपाना आता है, वो इंसान आज दुनिया में सबसे ताकतवर है.!!

65+ Krishna Gyan Quotes In Hindi । कृष्ण ज्ञान कोट्स हिंदी में
Krishna Gyan Quotes

53. हे! मानव, किसी के वर्तमान को देखकर उसके भविष्य का मजाक मत उड़ाओ समय में इतनी शक्ति है वह कोयले को भी धीरे धीरे हीरे में बदल देता है….!!

54. अगर तुम्हारे ख्वाब बड़े हैं तो संघर्ष कैसे छोटा हो सकता है।

55. साथ रहकर जो छल करे उससे बड़ा कोई शत्रु नहीं और जो हमारे मुँह पर हमारी कमी बता दे उससे बड़ा कोई मित्र नहीं।

56. कुछ खो कर लौटे या न लौटे पर आपका ‘कर्म’ अवश्य लौटता है फिर चाहे वह अच्छा हो या बुरा.!

57. कष्ट के घाव से भी अधिक दुःख दाई होता है, लोगों का झूठा लगाव।।

58. शंका का कोई इलाज नहीं चरित्र का कोई प्रमाण नहीं, मौन से अच्छा कोई साधन नहीं और शब्द से तीखा कोई बाण नहीं….।

59. कभी कभी जीवन में आगे बढने के लिए उन चीज और व्यक्तियों को भी त्यागना पड़ता है जो कभी तुम्हारी हृदय की गहराइयों में विलीन थे !

60. हर दुःख के समय के बाद सुख का समय अवश्य आता है।

61. जो लोग दूसरों को बर्बाद करने की सोचते हैं वह अपने मकसद मे इस हदतक अंधे हो जाते हैं कि वह खुद कब बर्बाद हो जाए इसका उनको पाता भी नहीं चलता।

65+ Krishna Gyan Quotes In Hindi । कृष्ण ज्ञान कोट्स हिंदी में
Krishna Gyan Quotes

62. रिश्ते हों या रास्ते जब तक ठोकर नहीं लगती है तब तक अपनी सही जगह का ज्ञान नहीं हो पाता है।

63. सहने वाला जब अत्याचार सह कर भी मुस्कुरा रहा है तो उस इंसान का बदला भगवान लेते है.!

64. दुःख भोगने वाला आगे चलकर सुख भोग सकता है, लेकिन दुःख देने वाला कभी सुखी नही हो सकता है।

65. बात अपने कर्मों की ही हैं, दुनिया को दोषी ना मानों, क्योकि कर्म से बढ़ कर, जीवन में कुछ नहीं।

66. जो बदला जा सके उसे बदलो, जो बदला न जा सके उसे स्वीकारो, और जो स्वीकारा न जा सके उससे दूर हो जाओ, लेकिन स्वयं को हमेशा खुश रखो।

भगवान कृष्ण के दुवारा दिए गए संदेश आज भी हमें जीवन को बहुत ज्यादा प्रभावित करते हैं आशा है। कि ये Krishna Gyan Quotes आपके जीवन को बदलने में काफी मदद करेंगे और अगर आपको ये पसंद आया है तो इन्हें अपने दोस्त और परिवार वालो के साथ अपनी गर्लफ्रेंड को भी शेयर करें। धन्यवाद!!

Leave a Comment